भारी बारिश के कारण नेपाल में काठमांडू व अन्य हवाईअड्डों पर विमान सेवाएं प्रभावित

04 Oct 2025 14:02:31
काठमांडू हवाईअड्डा


काठमांडू, 4 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काठमांडू और अन्य हवाई अड्डों से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई हवाई अड्डे से विमानों का संचालन ठप हो गया है।

काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आंतरिक उड़ानों को रोक दिया गया है। बारिश के कारण विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण उड़ानें स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महाप्रबंधक हंसराज पांडे के मुताबिक बारिश और तेज हवा के कारण आंतरिक विमानों के उड़ान में काफी दिक्कतें आ रही है। इसलिए काठमांडू आने वाले सभी आंतरिक विमानों के अवतरण को रोक दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतराष्ट्रीय उड़ाने नियमित हैं। काठमांडू के अलावा देश के कई शहरों के हवाईअड्डे भी प्रभावित हुए हैं। पाडे के मुताबिक जनकपुर, सिमरा, विराटनगर, भरतपुर, भद्रपुर, भैरहवा, नेपालगंज, तुम्लिंगतार आदि हवाईअड्डे को भी बारिश के कारण बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि कई हवाईअड्डे के रनवे तक के जलजमाव के कारण उड़ानें बाधित हुई हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0