काठमांडू आने-जाने वाली लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं तीन दिन के लिए निलंबित

04 Oct 2025 13:51:31
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण


काठमांडू, 4 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरए) ने काठमांडू में प्रवेश करने और यहां से बाहर जाने वाले वाहनों सहित लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को तीन दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

प्राधिकरण ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह निर्णय जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग के सोमवार तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया। शुक्रवार रात से भारी बारिश के कारण काठमांडू आने वाले सभी राजमार्गों पर भारी भूस्खलन होने की खबर है।

प्राधिकरण ने कहा, कोशी, माधेस, बागमती, गांडकी और लुम्बिनी प्रांतों से संचालित सभी लंबी दूरी के वाहनों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में प्रवेश करने और छोड़ने वाले वाहनों को 4 से 6 अक्टूबर तक निलंबित रखा जाएगा।

इसके अलावा संबंधित जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को निलंबन को लागू करने, आदेश का अनुपालन करने और सख्त निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0