निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की। यह रस्म बोनी कपूर के बांद्रा स्थित बंगले में गोर धाना परंपरा के तहत सम्पन्न हुई, जहां पूरा कपूर परिवार मौजूद था। सगाई के बाद अंशुला ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी घोषणा की और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें कपूर परिवार एक छत के नीचे जश्न मनाता दिखाई दे रहा है।
सगाई के मौके पर अंशुला कपूर ने बैंगनी रंग का खूबसूरत लहंगा-चोली पहन रखा था, जिसमें उनका लुक सबका ध्यान खींच रहा था। जहां मंगेतर रोहन ठक्कर संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी रही, वहीं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी पूरे उत्साह के साथ झूमती नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में एक ओर बोनी कपूर बेटी-दामाद को आशीर्वाद देते दिखाई दिए, तो दूसरी ओर अर्जुन कपूर अपने जीजा रोहन को टीका लगाते हुए नजर आए।
सगाई का सबसे भावुक पल वह था जब अंशुला कपूर ने अपनी मां मोना शौरी कपूर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी मां के लिए एक विशेष सीट आरक्षित की और उस पर उनकी तस्वीर का खूबसूरत फ्रेम सजाकर रखा। एक तस्वीर में अंशुला कुर्सी थामे बैठी दिखती हैं, जिस पर उनकी मां की फोटो रखी हुई है। बाकी तस्वीरों में पूरा कपूर परिवार मुस्कुराते और जश्न मनाते नजर आ रहा है, वहीं सोनम कपूर और शनाया कपूर भी अपनी मौजूदगी से महफ़िल में रौनक बढ़ाती दिखीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे