शारजाह, 4 अक्टूबर (हि.स.)।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को शुक्रवार देर रात दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह अफगानिस्तान की लगातार चौथी टी20 हार रही, जिनमें से तीन बांग्लादेश के खिलाफ आई हैं।
गेंदबाजी में शोरिफुल इस्लाम (1/13), मोहम्मद सैफुद्दीन (0/22) और नासुम अहमद (2/25) ने किफायती स्पेल डालकर अफगानिस्तान को 147/5 तक सीमित कर दिया। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और आज दोनों ओपनर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर तक स्कोर 16/2 था और पांचवें में सैफ हसन भी चलते बने। मात्र 24 पर तीन विकेट गिरने के बाद जिम्मेदारी शमीम हुसैन और जाकेर अली पर आई। दोनों ने 56 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापस लाया।
जाकेर अली (32) ने राशिद खान को छक्का और चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए। शमीम (33) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। नुरुल हसन ने अहम मौके पर मोहम्मद नबी की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े और मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, ओमरजई ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दीं। अंतिम 12 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे, लेकिन नूर अहमद ने 19वें ओवर में 17 रन लुटा दिए और शोरिफुल ने आखिरी ओवर में चौका मारकर जीत दिला दी।
इससे पहले, अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 37 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज (30) ने कुछ अच्छे शॉट खेले। नबी ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 147 तक पहुंचाया लेकिन यह स्कोर जीत के लिए नाकाफी रहा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान: 147/5 (20 ओवर) – इब्राहिम जादरान 38, गुरबाज 30; नासुम अहमद 2/25, रिशाद हुसैन 2/45।
बांग्लादेश: 150/8 (19.1 ओवर) – शमीम हुसैन 33, जकर अली 32; ओमरजई 4/23, राशिद खान 2/29
परिणाम: बांग्लादेश 2 विकेट से विजयी, सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे