मप्र के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमान में 3.1 रही तीव्रता

04 Oct 2025 15:56:31
सिंगरौली में भूकंप


सिंगरौली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के आसपास शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि भूकंप दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 3.1 और इसका केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थे। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के विशेषज्ञ वीएस यादव ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र में दर्ज हुआ है। हालांकि, झटके से किसी तरह की क्षति या जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है। जैसे ही लोगों झटके महसूस किए, हड़कंप की स्थिति बन गई। लोग सर्तकता बरते हुए घरों बाहर आ गए। झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।___________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0