तूफान के कारण नीदरलैंड्स के शिपहोल हवाई अड्डे पर दर्जनों उड़ानें रद्द

04 Oct 2025 19:09:31
केएलएम एअरलाइन


एम्स्टर्डम, 4 अक्टूबर (हि.स.)। नीदरलैंड में तूफान एमी के कारण यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक शिपहोल हवाई अड्डे पर उड़ानाें का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

हवाई अड्डे ने शनिवार काे अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि आगमन की 80 और प्रस्थान की 70 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। रद्द की गई उड़ानोंमें ज्यादातर केएलएम द्वारा संचालित उड़ाने शामिल हैं जो एयरफ्रांस-केएलएम का अंग है। एअरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर चेतावनी दी कि तूफान के कारण रविवार की उड़ानों में देरी हाेने के साथ उनके रद्द हाेने की भी संभावना है।

इस बीच रॉयल नीदरलैंड माैसम विज्ञान संस्थान ने तूफान एमी के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तूफान के कारण तटीय क्षेत्राें में 90 किमी प्रति घंटा और अन्य क्षेत्रों में 75 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0