महिला विश्व कप से बाहर हुईं फ्लोरा डेवोनशायर, हन्ना रोवे न्यूजीलैंड टीम में शामिल

04 Oct 2025 14:43:31
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर


नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर चोट के कारण महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हन्ना रोवे को टीम में शामिल किया गया है।

डेवोनशायर को ट्रेनिंग के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं हाथ में चोट लगी थी। इस चोट को ठीक होने में करीब 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर डेवोनशायर पहली बार विश्व कप खेल रही थीं, जबकि उनकी जगह शामिल की गईं हन्ना रोवे दो वनडे विश्व कप में खेल चुकी हैं और अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 60 वनडे मैचों में हिस्सा ले चुकी हैं।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन सॉयर ने एक बयान में कहा, हम सभी फ्लोरा के लिए दुखी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस टीम में जगह बनाई थी और अफसोस है कि उनका सफर इतनी जल्दी खत्म हो रहा है। हालांकि हमें खुशी है कि हन्ना जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम से जुड़ रही हैं। भले ही वह फ्लोरा जैसी ऑलराउंडर नहीं हैं, लेकिन उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए अहम साबित होगा।

हन्ना रोवे 7 अक्टूबर को इंदौर में टीम से जुड़ेंगी और इसके बाद गुवाहाटी के लिए यात्रा करेंगी। न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0