गुजरात भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा

04 Oct 2025 14:13:32
फाइल तस्वीर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा


गांधीनगर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं। उनकी अपनी बिरादरी के

साथ पिछड़े वर्ग में बहुत अच्छी पकड़ बतायी जाती है। वह अहमदाबाद के निकोल निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं। भूपेन्द्र पटेल के मंत्रिमंडल में वह स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालते हैं।

12 अगस्त 1973 को अहमदाबाद में जन्मे जगदीश विश्वकर्मा ने बी.ए. और मार्केटिंग में एमबीए तक की पढ़ाई की है। वर्ष 1998 में बूथ प्रभारी के रूप में उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। इस तरह से वह गुजरात भाजपा के बड़ा ओबीसी चेहरा बन गए। उन्होंने 2015 से 2021 तक अहमदाबाद शहर अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उनके नेतृत्व में, भाजपा ने 2021 के अहमदाबाद निगम चुनावों में 192 में से 160 सीटें जीतीं थीं।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले जगदीश के पास कुटीर उद्योग, सहकारिता, नमक उद्योग, सड़क और भवन, एमएसएमई, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे विभाग हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Powered By Sangraha 9.0