प्रियंका गांधी ने वायनाड के पुनर्वास को लेकर केंद्र से फिर की अपील

04 Oct 2025 12:50:31
प्रियंका गांधी


नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव एवं लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद स्थानीय लोगों के पुनर्वास को लेकर केंद्र सरकार से एक बार फिर अपील की है।

वायनाड की सांसद प्रियंका ने एक्स पोस्ट में केंद्र की राहत राशि को अपर्याप्त बताते हुए नाराजगी जताई और कहा कि वायनाड के लोगों ने एक विनाशकारी त्रासदी का सामना किया है, जिसके लिए करुणा, निष्पक्षता और तत्काल राहत की आवश्यकता थी। केरल सरकार ने भूस्खलन और आपदा के बाद क्षेत्र के पुनर्निमाण के लिए 2221 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने मात्र 260 करोड़ रुपये ही स्वीकृत किए, जो कि वास्तविक जरूरत का केवल एक छोटा हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने घर, आजीविका और प्रियजनों को खो दिया, वे प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद सार्थक सहायता की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें केवल उपेक्षा का सामना करना पड़ा। राहत और पुनर्वास को राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए। मानवीय पीड़ा को राजनीतिक अवसर नहीं माना जा सकता और वायनाड के लोग न्याय, समर्थन और सम्मान के हकदार हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0