सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (हि.स.)। कलिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर शुक्रवार रात एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना कलिम्पोंग थाना अंतर्गत मेली किरनी के पास रात करीब 8 बजे हुई। पाथेरझोरा से गंगटोक जा रही एक कार सड़क से फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
मृतकों की पहचान कमल सुब्बा (44), जो वाहन चला रहे थे, समीरा सुब्बा (20), जानुका दार्जी और नीता गुरुंग के रूप में हुई है। ये सभी बोजोघरी इलाके के निवासी थे।
घायलों में सुनीता थापा, संदरिया राय और समीउल दार्जी को मेली सिक्किम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय