ट्रंप की तस्वीर वाले एक डालर के सिक्के का प्रस्तावित डिज़ाइन जारी

04 Oct 2025 14:48:31
एक डालर के सिक्के पर हाेगी ट्ंप की छवि


वाशिंगटन, 4 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के वित्त विभाग ने 2026 में अमेरिकी स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि वाले एक डालर के सिक्के का प्रस्तावित डिजाइन जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त विभाग ने शुक्रवार काे इस सिक्के का मसाैदा डिजाइन जारी किया। यह सिक्का वर्ष 2026 में अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रस्तावित किया गया है। सिक्के के एक ओर ट्रंप की प्रोफाइल में तस्वीर है, जिसके ऊपर लिबर्टी शब्द और नीचे 1776-2026 लिखा है। दूसरी ओर ट्रंप एक झंडे के सामने मुट्ठी उठाए खड़े हैं और चारों ओर “फाइट, फाइट, फाइट” शब्द लिखे हैं जो कि उस वाक्यांश का संदर्भ है जो ट्रंप ने पिछले साल एक जानलेवा हमले से बचने के तुरंत बाद कहा था।

वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “सिक्के का यह पहला ड्राफ्ट हमारे देश और लोकतंत्र की दृढ़ भावना को अच्छी तरह से प्रतिबिंबित करता है।”

हालांकि यह केवल प्रारंभिक डिजाइन है, लेकिन इस पर तुरंत विवाद शुरू हो गया। वर्ष 2020 में पारित एक कानून के अनुसार इन सिक्कों पर किसी भी व्यक्ति (जीवित या मृत) की बस्ट या सिर और कंधे की तस्वीर नहीं हो सकती। खासकर सिक्के के रिवर्स साइड (पीछे की ओर)। हालांकि वित्त विभाग का कहना है कि ट्रंप की जो तस्वीर दिखाई गई है, वह एक पूर्ण चित्रण है, न कि केवल सिर और कंधे की प्रतिमा इसलिए यह प्रतिबंध लागू नहीं होता। वर्ष 1866 में पारित एक अलग कानून जीवित व्यक्तियों की तस्वीर को कागजी मुद्रा (पेपर मनी) पर प्रतिबंधित करता है, लेकिन यह सिक्कों पर लागू नहीं होता।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0