भारतीय एथलीट निमिशा चौथे स्थान पर रहीं
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। कियारा रोड्रिग्ज ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में लगातार चौथी बार महिलाओं की लंबी कूद टी47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक और चैंपियनशिप रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कियारा रोड्रिग्ज ने अपने पहले प्रयास में 6.29 मीटर और दूसरे प्रयास में कोई अंक नहीं हासिल करने के बाद चार छलांगें पार कर लीं। हंगरी की पेट्रा लुटेरान ने 5.98 मीटर के साथ रजत और डेनमार्क की ब्योर्क नोएरेमार्क ने अपने पांचवें प्रयास में 5.84 मीटर की छलांग लगाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। भारत की निमिशा सुरेश चक्कुंगलपरम्बिल चौथे स्थान पर रहीं, जिन्होंने तीसरे दौर में 5.74 मीटर की छलांग के साथ एशियाई रिकॉर्ड बनाया था।
निमिषा को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के दो मौके मिले, लेकिन वह फ़ाउल और 5.45 मीटर के प्रयास में हार गईं। दुर्भाग्य से, भारतीय खिलाड़ी पोडियम से बाहर हो गईं क्योंकि वह अपने आखिरी दो प्रयासों में बेहतर छलांग नहीं लगा पाईं।
निमिषा, दयावंती (महिला डिस्कस थ्रो एफ64) के अलावा सात पुरुष एथलीट - दिलीप महादु गावित (400 मीटर टी47), हैनी (डिस्कस थ्रो F37), सागर थायत (डिस्कस थ्रो एफ44), राहुल (ऊंची कूद टी63), पुष्पेंद्र सिंह (भाला फेंक एफ44), अजीत सिंह यादव (भाला फेंक एफ46) और सचिन सरजेराव खिलियारी (गोला फेंक एफ46) एक स्थान से पोडियम से चूक गए।
सोमवार को 100 मीटर टी-47 में स्वर्ण पदक जीतने वाली कियारा रोड्रिग्ज यहां तिहरा पदक जीतने की कोशिश में हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम को हीट में 13 साल पुराना 200 मीटर टी-47 विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और चार जंप भी पार कर लीं। अब उन्हें रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल में भाग लेना है। निमिषा खुश हैं कि उन्होंने घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करते हुए एशियाई रिकॉर्ड फिर से बनाया।
शनिवार को दो और चैंपियनशिप रिकॉर्ड फिर से बने। माइकल ब्रैनिगन (अमेरिका) ने पुरुषों की 1500 मीटर टी-20 और ईरान के अली बाज़ियारशूरिजेह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही नई दिल्ली 2025 में 27 विश्व रिकॉर्ड बनने के साथ ही नए मीट रिकॉर्ड की संख्या 87 हो गई।
पदक तालिका में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ। ब्राजील 12 स्वर्ण, 18 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। चीन (9 स्वर्ण, 18 रजत, 13 कांस्य) दूसरे पर है। भारत (6-5-4), पोलैंड (8-2-5) के बाद चौथे स्थान पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे