जमशेदपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के जमशेदपुर स्थित नेवल टाटा हॉकी अकादमी और आईएसडब्ल्यूपी ग्राउंड पर चल रही 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिन के मुकाबलों में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ने अपने-अपने पूल मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दिन के परिणामों के अनुसार, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, कैग (Comptroller & Auditor General of India), रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। वहीं, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बनाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और आईटीबीपी सेंट्रल हॉकी टीम बनाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के मुकाबलों से अंतिम दो टीमों का निर्धारण होगा।
पूल ए के मुकाबले में
ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने तमिलनाडु पुलिस को 3-2 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए अमन शर्मा (8’, 14’) और हारिस मोहम्मद (19’) ने गोल किए, जबकि तमिलनाडु पुलिस के लिए कुमार आर (21’) और मथन एम (23’) ने गोल दागे।
पूल बी के मुकाबले में
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 5-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रेलवे की ओर से शमंथ सीएस (15’), गुरसाहिबजीत सिंह (17’), दर्शन वैभव गावकर (27’), प्रदीप सिंह (38’) और पंकज (41’) ने गोल किए। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से एकमात्र गोल चरनजीत सिंह (14’) ने किया।
एक अन्य पूल बी मुकाबले में
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। सीआरपीएफ की ओर से लवजीत सिंह (7’) और शमशेर (51’) ने गोल किए, जबकि एसएसबी के लिए बिकाश कुजुर (32’) और आगनदीप सिंह (54’) ने गोल दागे।
पूल सी के मुकाबले में
सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड को 3-1 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए राहुल कुमार राजभर (16’), सुखदेव सिंह (38’) और भविन कुशलप्पा (44’) ने गोल किए, जबकि स्टील प्लांट टीम के लिए लेलसन मिन्ज़ (37’) ने एकमात्र गोल किया।
एक अन्य पूल सी मुकाबले में
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) को 3-2 से हराया। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की ओर से कप्तान गोविंद सिंह रावत (12’), नितिन मुकेश तिग्गा (21’) और कवलजीत सिंह (22’) ने गोल किए। सीआईएसएफ की ओर से अंकित कुमार सिंह (18’) और योगराज सिंह (45’) ने गोल किए।
छठे दिन के इन परिणामों के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है। अब अगले मुकाबलों से यह तय होगा कि शेष दो टीमें कौन-सी होंगी जो नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय