गाजा संघर्ष : जर्मन चांसलर ने मिस्र वार्ता में जल्द शांति समझौते की अपील की

05 Oct 2025 22:18:31

- गाजा में मृतकों का आंकड़ा 67,000 पार

बर्लिन/गाजा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिख मर्ज ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत के दौरान मिस्र में चल रही शांति वार्ताओं को जल्द से जल्द समझौते तक पहुंचाने की अपील की है। जर्मन सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि चांसलर ने कहा कि यह क्षेत्र में संघर्ष समाप्त करने का “बेहतर अवसर” है।

सरकारी बयान के अनुसार, “चांसलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना का स्पष्ट रूप से समर्थन करते हैं। 07 अक्टूबर 2023 के आतंकवादी हमले के लगभग दो वर्ष बाद, यह बंधकों और गाजा दोनों के लिए शांति की सर्वश्रेष्ठ संभावना है।”

प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “गाजा में इजराइली बलों की वापसी का ऐलान सही कदम है। मिस्र में चल रही वार्ताओं से अब युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, मानवीय सहायता की पूर्ण पहुंच और हमास के निरस्त्रीकरण पर शीघ्र समझौता होना चाहिए।”

इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि 07 अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइली हमलों में कम से कम 67,139 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 1,69,583 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, मारे गए अधिकांश लोग नागरिक हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में ही कम से कम 65 लोगों की मौत और 153 घायल होने की पुष्टि की गई है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, “कई पीड़ित अब भी मलबे और सड़कों पर फंसे हुए हैं, जबकि लगातार हमलों के कारण एंबुलेंस और बचाव दल उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं।”

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0