नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय अंडर-17 पुरुष टीम 08 और 10 अक्टूबर को चीन पीआर अंडर-17 के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलने के लिए बीजिंग की यात्रा करेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि सैफ अंडर-17 चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने गोवा में अपना प्रशिक्षण शिविर जारी रखा और वे सोमवार (6 अक्टूबर) की शाम को चीन पहुंचेंगे।
मेजबान टीम के खिलाफ दोनों मैच चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 80 किलोमीटर दूर शियांघे स्थित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में खेले जाएंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे। इन मैचों का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा।
यह मैत्रीपूर्ण मैच नवंबर में अहमदाबाद में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के लिए भारत की तैयारियों का हिस्सा हैं, जहां टीम फिलिस्तीन, चीनी ताइपे, लेबनान और ईरान से भिड़ेगी।
चीन के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए भारत की अंडर-17 टीम:
गोलकीपर : आदिल, मनशज्योति बरुआ, मारूफ शफी, राजरूप सरकार।
डिफेंडर्स : इंद्र राणा मागर, कोनथौजम कोरौ मेइतेई, लॉमसांगजुआला, एमडी अइमान बिन, युमनाम मालदीनो सिंह।
मिडफील्डर : अबरार अली बाबा, डल्लालमुओन गंगटे, निंगथौजाम मुकुंदो सिंह, थांगगौमांग टौथांग, थोकचोम डायमंड सिंह, येंगखोम नितीशकुमार मैतेई।
फॉरवर्ड : अजीम परवीज नजर, अजलान शाह, हीरंगनबा सेराम, हृषिकेश चरण मनावथी, लेसविन रेबेलो, रहान अहमद, वांगखेइराकपम गुनलेइबा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह