नेपाल में प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया, सहायता की पेशकश रखी

05 Oct 2025 17:22:31
सुशीला कार्की  और नरेंद्र मोदी


काठमांडू, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भारी बारिश के कारण लोगों की जानमाल के नुकसान पर दुःख व्यक्त किया है।

मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, नेपाल में भारी बारिश से लोगों की जानमाल का नुकसान चिंताजनक है। हम इस कठिन समय में नेपाल के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं। एक दोस्ताना पड़ोसी और पहले उत्तरदाता के रूप में भारत किसी भी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी आवश्यकता हो सकती है।

भारतीय प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नेपाल लगातार मानसून की बारिश से उत्पन्न बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है, जिसके कारण दर्जनों मौतें हुई हैं और परिवहन और दैनिक जीवन में व्यापक व्यवधान आया है।

नेपाल में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं। इनमें सिर्फ इलाम जिले में ही 38 लोगों की मौत होने की खबर है।

काठमांडू सहित देश के अधिकांश इलाके में मौसम अब धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है, पर पूर्वी क्षेत्र में अभी भी लगातार बारिश हो रही है। देश का दक्षिणी हिस्सा खासकर भारतीय सीमा से जुड़े कई शहर जलमग्न हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0