हैदराबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (स्कैपिया द्वारा संचालित) के रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु टॉरपीडोज ने रविवार को कोलकाता थंडरबोल्ट्स को शानदार वापसी करते हुए 11-15, 15-13, 15-11, 15-11 से पराजित किया। मुकाबला गाचीबौली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। बेंगलुरु के जोएल बेंजामिन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता के आश्वल राय ने कोर्ट के दाहिने छोर से बेहतरीन शुरुआत की और मतीन ताकावर के साथ मजबूत ब्लॉकिंग लाइन बनाते हुए शुरुआती बढ़त दिलाई। सेतु की कुछ शुरुआती गलतियों के चलते बेंगलुरु के कप्तान मैट वेस्ट को अपने आक्रामक सेटअप में बदलाव करना पड़ा।
कोलकाता की डिफेंस ने शानदार कवरेज दिखाया, जिससे बेंगलुरु के लिए अपने अटैक संयोजन बनाना चुनौतीपूर्ण रहा। इसी बीच मतीन की घातक सर्विस ने टॉरपीडोज को दबाव में ला दिया और थंडरबोल्ट्स ने पहला सेट 15-11 से अपने नाम किया।
दूसरे सेट में जेलन पेनरोज और सेतु ने शानदार तालमेल दिखाते हुए बेंगलुरु के लिए वापसी की शुरुआत की। इस बीच जोएल बेंजामिन ने कोलकाता के सुपर पॉइंट कॉल का फायदा उठाते हुए ताकतवर स्पाइक से बेंगलुरु को बराबरी पर ला दिया।
तीसरे और चौथे सेट में बेंगलुरु का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता गया। कोलकाता के सूर्यांश तोमर ने अपनी ऊंची छलांगों और आक्रामक हमलों से चुनौती पेश की, लेकिन बेंगलुरु के मजीब ने शानदार ब्लॉक लगाकर दो सुपर पॉइंट्स अर्जित किए।
निर्णायक क्षणों में पेनरोज की सुपर सर्व ने टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। कोलकाता के अनुभवी खिलाड़ी पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन कोच डेविड ली की रणनीति और बेंगलुरु के आक्रामक खेल के आगे थंडरबोल्ट्स को हार झेलनी पड़ी।
इस जीत के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय