ताइक्वांडो शिविर में सीखी नई तकनीक और कौशल, बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

05 Oct 2025 17:50:32
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एडवांस ताइक्वांडो शिविर में पहुंचे प्रतिभागी।


मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पीतल नगरी स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को एडवांस ताइक्वांडो शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें साईं ताइक्वांडो एकेडमी, आकांक्षा विद्यापीठ स्पोर्ट्स एकेडमी, एस एस वी ताइक्वांडो क्लब, आर एस डी स्पोर्ट्स एकेडमी, थापा ताइक्वांडो एकेडमी आदि के लगभग पचास से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि वह शिविर ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एडवांस प्रशिक्षण देने के लिए लगाया गया है जिसमें खिलाड़ियों को नई तकनीक और कौशल के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे आगामी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें । उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का संचालन जिले में अलग अलग स्थानों पर आगे भी आयोजित होते रहेंगे, जिससे जिले के खिलाड़ियों में जागरूकता बनी रहेगी व सभी खिलाड़ी आगामी राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरते रहेंगे।

इस शिविर का संचालन थापा ताइक्वांडो एकेडमी के कोच केशव थापा द्वारा किया व प्रशिक्षण समिति शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अर्जुन थापा, शोभित भारद्वाज, संदीप कुमार, रोहित कुमार, कमियां सैनी, हाकिमीन आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0