आरएस पुरा, 5 अक्टूबर (हि.स.)। आरएस पुरा क्षेत्र के गांव चौहाला में रविवार को पीर बाबा परवान शाह की याद में वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी आए हुए नामी एवं दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।
इस मौके पर एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह तथा थाना प्रभारी रवि सिंह परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने स्थानीय दंगल कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इस दंगल की शुरुआत करवाई तथा विजेता रहे पहलवानों को ईनामी राशि एवं माली देकर सम्मानित किया। दंगल का पहला मुकाबला आरएस पुरा के काका पहलवान तथा जम्मू के रिशु पहलवान के बीच हुआ। काफी देर मुकाबला चलने के बाद मुकाबले को बिना हार जीत के ही समाप्त करना पड़ा।
दंगल का दूसरा मुकाबला आरएस पुरा के सेठी पहलवान तथा जम्मू के रंजीत पहलवान के बीच हुआ जिसमें सेठी पहलवान ने जीत हासिल की जबकि तीसरे मुकाबले में अमित पहलवान ने बलकार पहलवान को हराकर जीत प्राप्त की। इसी तरह दंगल में अन्य मुकाबला भी देखने को मिले जिसमें नामी एवं दिग्गज पहलवानों ने अपने-अपने जौहर दिखाए। इस अवसर पर एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह ने गांव में विशाल दंगल करवाने के लिए दंगल कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखते हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह खेलों की तरफ आगे आएं और सरकार के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से भी लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। इस मौके पर दंगल कमेटी के प्रधान रमणीक सिंह टिंकू, पूर्व सरपंच अशोक कुमार, चेयरमैन बोधराज, खड़क सिंह, सुभाष मांडी, जोगिंदर सिंह बिंदु, सुरेंद्र कुमार, रमेश मांडी, मीडिया प्रभारी जगदीश कुमार बिट्टू, जनक राज, गुलशन कुमार, मोहनलाल, राजपाल तथा शशि मोहन आदि ने बताया कि गांव स्थित पीर बाबा परबान शाह की याद में वार्षिक दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें कमेटी की तरफ से स्थानीय पहलवानों को ज्यादा मौका दिया जाता है ताकि युवाओं को प्राचीन खेलों के प्रति आगे लाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन के साथ-साथ आए हुए सभी दर्शकों का भी धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह