नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव की घोषणा का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वागत किया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने संदेश में कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत है।
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश एवं प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है। बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास के रास्ते पर अनवरत ले जाने, घुसपैठिया मुक्त करने और जंगलराज को फिर से आने से रोकने का चुनाव है।
उन्होंने विश्वास जताया है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पुण्यधरा की जनता इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए को अपना आशीर्वाद और प्रचंड मतों से समर्थन प्रदान करेगी।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। बिहार विधान सभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी