खैबर पख्तूनवा में बलाेच लड़ाकाें के हमले में एक पुलिसकर्मी की माैत, एक घायल

06 Oct 2025 15:24:31

इस्लामाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में एक पुलिस चाैकी काे निशाना बनाकर किए गए बलाेच लड़ाकाें के हमलेे में एक पुलिसकर्मी की माैत हाे गई जबकि एक अन्य घायल हाे गया। समाचार पत्र डान ने पुलिस के हवाले से सोमवार को यह खबर दी। कोहाट जिला पुलिस अधिकारी डॉ. जाहिदुल्ला खान के मुताबिक बड़ी संख्या में लड़ाकों ने कोहाट के दर्रा आदमखेल में एक चौकी पर कल देर रात लगभग एक बजे कई तरफ से हमला किया। इसके बाद पुलिस और अज्ञात हमलावरों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) का अधिकारी घायल हो गया। गोलीबारी ढाई घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों का लक्ष्य चौकी पर कब्ज़ा करना था लेकिन उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई। इस बाबत तलाशी अभियान में अब तक तीन विस्फाेटक उपकरण बरामद किए गए हैं। इस बीच खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने हमले की निंदा की और मृतक पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि देते हुए घायल पुलिस अधिकारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के पास बलाेच लड़ाकाें द्वारा की गई एक अन्य गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद हुआ है। उस हमले में एक सैनिक मारा गया था और एक अन्य घायल हाे गया था। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0