उत्तर कोरिया के पहले 5,000 टन के विध्वंसक पोत का किम जोंग-उन ने किया दौरा

06 Oct 2025 14:29:31
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन रविवार को 5,000 टन के विध्वंसक जहाज चोई ह्योन में। यह तस्वीर सोमवार को उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने जारी की।


प्योंगयांग, 06 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने रविवार को देश के पहले 5,000 टन के विध्वंसक पोत का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान दुश्मन का मुकाबला करने के लिए नौसेना लड़ाकू बल को मजबूत करने का आह्वान किया। उनका यह दौरा सैन्य हार्डवेयर प्रदर्शनी का अवलोकन करने से पहले हुआ।

द कोरिया टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से कहा कि किम ने रविवार को पार्टी और सरकार के प्रमुख अधिकारियों के साथ विध्वंसक चोई ह्योन का दौरा किया। अप्रैल में ही उत्तर कोरिया ने नौसैनिक शक्ति बढ़ाने के प्रयासों के तहत अपने नए 5,000 टन के बहुउद्देशीय विध्वंसक चोई ह्योन का जलावतरण किया था।

केसीएनए के अनुसार किम ने कहा, देश की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए दुश्मन का मुकाबला करने और उसे दंडित करने के लिए विशाल महासागर में हमारी नौसेना की जबरदस्त क्षमता का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी वर्कर्स पार्टी राष्ट्रीय अधिकारों के मूल की रक्षा करने वाले नौसैनिक लड़ाकू बल के समग्र और त्वरित विस्तार और विकास के लिए एक पल भी रुके बिना अपना संघर्ष जारी रखेगी।

उत्तर कोरिया ने पहले कहा था कि चोई ह्योन सुपरसोनिक रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य हथियारों से लैस है। जून में उत्तर कोरिया ने उसी श्रेणी के एक और विध्वंसक कांग कोन को मरम्मत के बाद लॉन्च किया था। मई में अपने शुरुआती प्रक्षेपण के दौरान युद्धपोत के पलट जाने और क्षतिग्रस्त होने के एक महीने बाद यह युद्धपोत मरम्मत के बाद लॉन्च किया गया था। उत्तर कोरिया अक्टूबर, 2026 तक एक और 5,000 टन का विध्वंसक बनाने की योजना के साथ अपनी नौसेना को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0