ला लीगा 2025-26: सेविला ने बार्सिलोना को 4-1 से रौंदा

06 Oct 2025 07:28:31
बार्सिलोना के पोलिश फ़ॉरवर्ड रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बाएं) ने 76वें मिनट में बराबरी का मौका गंवा दिया


सेविला, 6 अक्टूबर (हि.स.)। सेविला ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन बार्सिलोना को 4-1 से हराकर ला लीगा में उसकी अपराजेय शुरुआत पर विराम लगा दिया और उसे अंक तालिका में शीर्ष पर लौटने से रोक दिया।

यह 2015 के बाद सेविला की बार्सिलोना पर पहली लीग जीत रही, जिससे उसने आठ मैचों में 13 अंकों के साथ अस्थायी रूप से चौथा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, 19 अंकों के साथ बार्सिलोना दूसरे स्थान पर बनी रही, जो शीर्ष पर मौजूद रियल मैड्रिड से दो अंक पीछे है।

बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की और शुरुआती आधे घंटे में एक भी शॉट ऑन टारगेट नहीं लिया, जबकि सेविला ने शुरुआती पलों में ही अलेक्सिस सांचेज़ को लंबी गेंदों से मौके देने की कोशिश की।

सेविला को 13वें मिनट में बढ़त मिली जब इसाक रोमरो बार्सिलोना के रोनाल्ड अराउजो से टकरा गए और वीएआर समीक्षा के बाद रेफरी ने पेनल्टी दी। सांचेज़ ने अपने पूर्व आर्सेनल साथी वोज्शिच शेज़नी को गलत दिशा में भेजते हुए गोल दाग दिया।

27वें मिनट में शेज़नी ने रोमरो के शॉट को रोककर सेविला की बढ़त को दोगुना होने से बचाया, लेकिन 37वें मिनट में रूबेन वर्गास के शानदार क्रॉस पर रोमरो ने पहला ही टच लेते हुए गोल कर दिया और स्कोर 2-0 कर दिया।

हाफ टाइम से ठीक पहले मार्कस रैशफोर्ड ने पेड्री के ऊंचे पास को बाएं पैर से नेट में पहुंचाकर बार्सिलोना की ओर से एक गोल वापस किया और स्कोर 2-1 कर दिया।

दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने जोर लगाया और 76वें मिनट में बराबरी का मौका भी मिला, जब अडनान जानुजाज ने अलेजांद्रो बाल्डे को बॉक्स में गिरा दिया, लेकिन रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की पेनल्टी किक गोलपोस्ट के बाहर चली गई।

बार्सिलोना की उम्मीदें 90वें मिनट में खत्म हो गईं जब कारमोना ने डिफेंडर के पैरों के बीच से शॉट लगाकर स्कोर 3-1 कर दिया। इंजरी टाइम में सब्स्टीट्यूट एकोर एडम्स ने चिडेरा एजूके के पास पर गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया।

सेविला, जिसने लगातार दूसरा मैच जीता है, अब अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद 18 अक्टूबर को मल्लोर्का के खिलाफ खेलेगी, जबकि उसी दिन बार्सिलोना का मुकाबला गिरोना से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0