जयपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को बोलेरो की नई रेंज लॉन्च की। नई बोलेरो की कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि शीर्ष वेरिएंट बी8 की कीमत ₹9.69 लाख तक है। इसी तरह, बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख और टॉप वेरिएंट एन11 की कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
महिंद्रा की बोलेरो पिछले 25 वर्षों से भारतीय सड़कों पर मजबूती और भरोसे का प्रतीक बनी हुई है। 16 लाख से अधिक ग्राहकों के विश्वास के साथ यह एसयूवी शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में अपनी मजबूती और प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि बोलेरो समय की कसौटी पर खरी उतरी है और नई रेंज को तेजी से विकसित हो रहे भारत की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मज़बूती, आधुनिक स्टाइल और आराम के साथ यह एसयूवी हर इलाके में उपयुक्त प्रदर्शन देती है।
नई बोलेरो अपने पारंपरिक मजबूत रूप में ही नहीं, बल्कि आधुनिक डिज़ाइन और फीचर्स के साथ भी आकर्षक है। इसमें नया बोल्ड ग्रिल, फॉग लैंप और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में 17.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। नई राइडफ्लो तकनीक और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम इसे किसी भी इलाके में स्थिरता और नियंत्रण प्रदान करते हैं। बोलेरो का एमहॉक75 इंजन 55.9 किलोवॉट की शक्ति और 210 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण वाली एसयूवी चार रंगों- डायमंड व्हाइट, डीएसएटी सिल्वर, रॉकी बेज और नए स्टेल्थ ब्लैक में उपलब्ध है। बोलेरो अपनी मजबूती और विश्वसनीयता के कारण अब भी ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों और परिवारों की पहली पसंद बनी हुई है।
बोलेरो नियो: शहरी अंदाज़ में मजबूती
नई बोलेरो नियो शहरी और अर्ध-शहरी ग्राहकों के लिए तैयार की गई है जो आधुनिकता और मजबूत प्रदर्शन दोनों चाहते हैं। इसका नया फ्रंट ग्रिल, क्षैतिज एक्सेंट और गहरे मेटैलिक ग्रे आर16 अलॉय व्हील इसे आकर्षक बनाते हैं। दो नए इंटीरियर थीम- लूनर ग्रे और मोका ब्राउन इसके सौंदर्य को और बढ़ाते हैं।बोलेरो नियो में 22.8 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा और यूएसबी सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। राइडफ्लो तकनीक और एफडीडी सस्पेंशन के साथ यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बेहतर नियंत्रण और सवारी का अनुभव देती है। 73.5 किलोवॉट शक्ति और 260 एनएम टॉर्क देने वाला एमहॉक100 इंजन इस मॉडल को शक्ति प्रदान करता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, लॉकिंग डिफरेंशियल और मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (एमटीटी) जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं जो हर परिस्थिति में ट्रैक्शन बनाए रखती हैं। बोलेरो नियो सात रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें नए जींस ब्लू, कंक्रीट ग्रे और तीन डुअल-टोन वेरिएंट शामिल हैं। महिंद्रा की यह नई बोलेरो रेंज परंपरागत मजबूती के साथ आधुनिक भारत की बदलती जरूरतों को पूरा करती है एक ऐसी एसयूवी जो गांव की मिट्टी और शहर की सड़कों दोनों पर समान आत्मविश्वास के साथ दौड़ती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर