हैदराबाद, 06 अक्टूबर (हि.स.)। स्कैपिया द्वारा संचालित आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (PVL) 2025 में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई मेटियर्स ने कालीकट हीरोज को सीधे सेटों में 3-0 (15-9, 15-8, 15-12) से हराकर प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इस जीत के साथ मुंबई ने लीग तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
मुंबई के कप्तान अमित गुलिया को उनके बेहतरीन नेतृत्व और प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच की शुरुआत में कालीकट हीरोज ने मिडफील्ड पास के ज़रिए लय पकड़ने की कोशिश की, जिससे कप्तान मोहन उक्करपांडियन को अटैक के अवसर मिले। लेकिन मुंबई के स्टार ब्लॉकर अभिनव सालार की दमदार मौजूदगी ने कालीकट के कई प्रयास विफल कर दिए।
शुभम चौधरी और विदेशी खिलाड़ी मैथियास लोफ्टेसनेस ने अपनी सटीक स्पाइक्स से कालीकट के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। वहीं, डेट बोस्को ने हीरोज़ के लिए सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन टीम की लगातार हुई गलतियों (अनफोर्स्ड एरर्स) ने वापसी की उम्मीदों को तोड़ दिया।
कालीकट की ओर से संतोष और विकास मान ने कुछ समय के लिए लय वापस लाने की कोशिश की, पर मुंबई की संयमित रणनीति और मजबूत ब्लॉकिंग ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। कप्तान अमित गुलिया ने मुश्किल मौकों पर टीम को एकजुट रखा और निर्णायक क्षणों में बेहतरीन खेल दिखाया।
इस जीत से मुंबई मेटियर्स को तीन महत्वपूर्ण अंक मिले और टीम अब लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। कालीकट हीरोज को अब अगले मैचों में वापसी के लिए अपनी रणनीति में सुधार करना होगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय