रूस का यूक्रेन पर हवाई हमला, 6 लोग मारे गए

06 Oct 2025 08:31:31
रूस ने ल्वीव, इवानो-फ्रैंकिवस्क, ज़ापोरिज्जिया, चेर्निहिव, सूमी, खार्किव, खेरसॉन, ओडेसा और किरोवोहराद ओब्लास्ट को निशाना बनाया। फोटो - इंटरनेट मीडिया


कीव, 06 अक्टूबर (हि.स.)। रूस ने यूक्रेन में पांच अक्टूबर की रात बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा कि रूस ने ल्वीव, इवानो-फ्रैंकिवस्क, ज़ापोरिज्जिया, चेर्निहिव, सूमी, खार्किव, खेरसॉन, ओडेसा और किरोवोहराद ओब्लास्ट को निशाना बनाकर लगभग 500 ड्रोन और 50 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इनमें किंजल बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं।

द कीव इंडिपेंडेंट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने हमलों की विभीषिका का जिक्र करते हुए अमेरिका और यूरोप से रूस को आकाश में युद्धविराम के लिए मजबूर करने का आह्वान किया। ज़ेलेंस्की ने कहा, इस हवाई आतंक को किसी भी तरह से निरर्थक बनाने के लिए अधिक सुरक्षा और सभी रक्षा समझौतों का पालन कराना जरूरी है। आकाश में एकतरफा युद्धविराम संभव है और यह वास्तविक कूटनीति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

दोपहर में राष्ट्र के नाम संबोधन में, जेलेंस्की ने कहा कि रूस पश्चिम पर हंस रहा है क्योंकि उसके सहयोगी इस हमले का कड़ा जवाब देने में नाकाम रहे हैं। यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने एक्स पर लिखा कि रूस अपने असफल ग्रीष्मकालीन हमले को छिपाने के लिए यूक्रेनी नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर हमले कर रहा है।

यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन की वायु रक्षा ने 478 लक्ष्यों को मार गिराया, जबकि आठ मिसाइलों और 57 ड्रोनों ने 20 स्थानों पर हमले किए।

लविव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि लविव ओब्लास्ट में चार लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। लविव क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने बताया कि चारों मृतक एक ही परिवार के थे, जिनमें एक 15 वर्षीय लड़की भी शामिल थी।

रिपोर्ट के अनुसार, रूस के पूर्ण आक्रमण की शुरुआत के बाद से यह इस क्षेत्र पर सबसे बड़ा हमला है, जिसमें 140 ड्रोन और 23 क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं। मेयर एंड्री सदोवी ने टेलीग्राम पर लिखा कि लविव शहर पर मिसाइल और ड्रोन हमले के दौरान एक औद्योगिक पार्क में आग लग गई। सदोवी ने कहा कि लविव के दो जिलों में बिजली नहीं है और हमले के कारण सार्वजनिक परिवहन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

गवर्नर इवान फेडोरोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि जापोरिज्जिया शहर में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 घायल हो गए।

फेडोरोव ने लिखा कि रूसी सेना ने जापोरिज्जिया में ड्रोन और हवाई बम दागे, जिससे एक औद्योगिक उद्यम और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि एक प्रमुख ऊर्जा सुविधा भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सूमी और चेर्निहीव ओब्लास्ट में बिजली आपूर्ति अस्थिर बनी हुई है और हर घंटे बिजली कटौती का कार्यक्रम लागू है।

खबर है कि यूक्रेन और उसके यूरोपीय साझेदार हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के बाद यूरोपीय संघ के पूर्वी हिस्से की सुरक्षा और यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में मदद करने के लिए एक ड्रोन दीवार वायु रक्षा योजना पर चर्चा कर रहे हैं। अगले दौर की वार्ता 15 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में नाटो रक्षामंत्रियों की बैठक के दौरान होनी है। इसके बाद यूरोपीय संघ की भी बैठक होगी।

उधर, रूस की तास समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने पिछले 24 घंटों में डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की बस्तियों पर 10 हमले किए और कुल 11 गोला-बारूद दागे। इन घटनाओं में दो नागरिक बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0