वीएलजीसी शिवालिक की पहली यात्रा आत्मनिर्भर भारत का प्रतीकः सोनोवाल

06 Oct 2025 17:17:32
वीएलजीसी शिवालिक की पहली यात्रा को सोनोवाल ने बताया ऐतिहासिक


नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय पोत परिवहन, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अति विशाल गैस वाहक (वीएलजीसी) शिवालिक के विशाखापत्तनम बंदरगाह पर आने को भारत की समुद्री शक्ति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि यह जहाज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समुद्री क्षेत्र में हो रहे बदलावों का प्रतीक है।

सोनोवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत की समुद्री शक्ति के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। वीएलजीसी शिवालिक का आगमन भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे समुद्री विकास का प्रमाण है। इस वर्ष यह दूसरा अति विशाल गैस वाहक है जिसे भारतीय बेड़े में शामिल किया गया है। इससे वैश्विक गैस व्यापार में भारत की भूमिका को मजबूती मिलेगी और देश की ऊर्जा आपूर्ति शृंखला को अधिक स्थिर और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

सोनेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का समुद्री क्षेत्र एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जहां डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व, मरम्मत और पुनर्चक्रण जैसी पूरी प्रक्रिया देश में ही विकसित की जा रही है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की दिशा में एक निर्णायक पहल बताया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ‘वीएलजीसी शिवालिक’ भारतीय तट पर अपनी पहली यात्रा पर विशाखापत्तनम पहुंचा। यह जहाज भारतीय ध्वज के अंतर्गत पंजीकृत है और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के स्वामित्व में है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0