वैंकूवर (कनाडा), 7 अक्टूबर (हि.स.)। कनाडा के वैंकूवर स्थित प्रतिष्ठित बीसी प्लेस स्टेडियम में कल यानी 8 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है ‘कनाडा सुपर 60’, जो एक ऐतिहासिक टी10 क्रिकेट लीग है। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि पहली बार पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताओं की शुरुआत एक साथ होने जा रही है। यह आयोजन न केवल कनाडा की विश्व क्रिकेट में बढ़ती ताकत को दर्शाता है, बल्कि समावेश, विविधता और खेल उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
सप्ताहभर चलने वाले इस मेगा इवेंट में दुनिया के कई बड़े क्रिकेट सितारे हिस्सा ले रहे हैं — जिनमें सुरेश रैना, शिखर धवन, शोएब मलिक, शाकिब अल हसन और जेसन रॉय जैसे नाम शामिल हैं। इनके साथ कनाडा के शीर्ष क्रिकेटर भी मैदान पर उतरेंगे।
महिला वर्ग में भी देश-विदेश की कई स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेंगी, जिनमें अफगान शरणार्थी खिलाड़ी भी शामिल हैं — जो साहस, उम्मीद और अवसर की प्रतीक हैं।
क्रिकेट के अलावा यह आयोजन मनोरंजन, संगीत और संस्कृति का संगम बनने जा रहा है। दर्शकों के लिए लाइव कॉन्सर्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फूड फेस्टिवल जैसी आकर्षक गतिविधियाँ होंगी — जिससे यह आयोजन एक खेल महोत्सव का रूप ले लेगा।
कनाडा सुपर 60 के ग्लोबल एम्बेसडर युवराज सिंह, ने एक बयान में कहा,“कनाडा सुपर 60 का साकार होना वाकई अद्भुत एहसास है। बीसी प्लेस जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर क्रिकेट खेला जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। सबसे प्रेरणादायक बात यह है कि यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों को समान मंच पर ला रहा है। मैं चाहता हूँ कि परिवार, बच्चे और सभी प्रशंसक एक साथ आएं और क्रिकेट, संगीत व उत्सव का आनंद लें। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एकता और खेल भावना का उत्सव है।”
क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष अमजद बाजवा ने कहा, “कनाडा सुपर 60 हमारे देश के क्रिकेट इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बीसी प्लेस में पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिता के साथ एक वैश्विक लीग की मेजबानी करना, कनाडाई क्रिकेट को विश्व पटल पर स्थापित करता है। यह मंच न केवल खेल के स्तर को ऊँचा उठाएगा बल्कि महिला क्रिकेट को भी नया प्रोत्साहन देगा। हमें गर्व है कि हम इस दूरदर्शी पहल का हिस्सा हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे