पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी अदालत में तलब

07 Oct 2025 14:56:31
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी


इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में इस्लामाबाद की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े ताेशाखाना मामले में दाेनाें काे अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार काे अदालत में तलब किया है।

विशेष न्यायाधीश सेंट्रल शाहरुख अर्जुमंद ने साेमवार काे इस आशय का आदेश दिया। आदेश में दंपति को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 342 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार काे अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले अभियोजन पक्ष ने तोशाखाना मामले में अपनी गवाही पूरी कर ली।

यह मामला सऊदी शाही परिवार द्वारा उपहार में दिए गए एक महंगे बुलगारी आभूषण सेट से जुड़ा है जिसमें एक हार, झुमके, कंगन और अंगूठियां शामिल हैं। यह मामला दंपति द्वारा उन आभूषणाें काे कथित तौर पर अपने पास रखने से संबंधित है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण सेट को केवल 29 लाख रुपये का भुगतान करके अपने पास रख लिया। अदालती कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष ने 21 गवाहों को पेश किया, जिनमें खान के पूर्व सैन्य सचिव भी शामिल थे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0