कटक में कर्फ्यू प्रतिबंधों में ढील, सामान्य हो रही स्थिति

07 Oct 2025 13:36:31

भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। हाल ही में हुई हिंसा के बाद कटक में लगाए गए 36 घंटे के कर्फ्यू प्रतिबंधों में अब ढील दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि शहर में स्थिति सामान्य हो रही है ।

कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने जानकारी दी कि कटक में लागू कर्फ्यू प्रतिबंधों में राहत दी गई है। कर्फ्यू रविवार रात 10 बजे से प्रभावी हुआ था और यह तय समयानुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे समाप्त हो गया। फिलहाल कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने को लेकर कोई नई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि कटक में अशांति के बाद पहले 13 स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया था। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

इससे पहले कटक में इंटरनेट सेवाओं के अस्थायी निलंबन को 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था। गृह विभाग ने यह निर्णय डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से अफवाह फैलाने या अशांति भड़काने की आशंका को देखते हुए लिया था।

इंटरनेट निलंबन आदेश 6 अक्टूबर शाम 7 बजे से 7 अक्टूबर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगा, जो कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण और 42 मौजा क्षेत्रों को कवर करता है।

प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी। इसमें पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Powered By Sangraha 9.0