पूर्व प्रधानमंत्री ओली और गृह मंत्री लेखक के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत को न्यायिक आयोग में भेजा गया

07 Oct 2025 23:29:31
पूर्व प्रधानमंत्री ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक


काठमांडू, 7 अक्टूबर (हि.स.)। काठमांडू जिला पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक के खिलाफ दायर शिकायत को पूर्व न्यायमूर्ति गौरी बहादुर कार्की के नेतृत्व में उच्च स्तरीय न्यायिक आयोग को जांच के लिए भेज दिया है।

जेन जी विरोध प्रदर्शनों के चार पीड़ितों के परिवारों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 8 और 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के दौरान दोनों नेता मानवता के खिलाफ अपराधों और राज्य अपराधों के लिए जिम्मेदार थे।

काठमांडू वैली कमांड इंचार्ज एआईजी दान बहादुर कार्की ने बताया कि पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे पंजीकृत नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मामला कार्की के नेतृत्व वाले न्यायिक आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है।

अंतरिम सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय न्यायिक आयोग को जेन जी आंदोलन के दौरान शारीरिक और मानव हानि की सभी घटनाओं की जांच करने और बल के अत्यधिक उपयोग के लिए जवाबदेही निर्धारित करने का काम सौंपा गया है।

शिकायत को अब औपचारिक रूप से आगे की जांच के लिए आयोग को स्थानांतरित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0