न्यूयॉर्क ओपन स्क्वैश: अंतिम 16 से बाहर हुए सेंथिलकुमार, वीर चौत्राणी और रमित टंडन

07 Oct 2025 16:20:31
भारतीय खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार


न्यूयॉर्क, 07 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूयॉर्क में आयोजित ओपन स्क्वैश क्लासिक (यूएसडी 74,000 पीएसए ब्रॉन्ज इवेंट) के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भारत के तीनों खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार, वीर चौत्राणी और रमित टंडन सोमवार को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

राष्ट्रीय चैम्पियन और विश्व नंबर 45 वेलावन सेंथिलकुमार को चौथी वरीयता प्राप्त मेक्सिको के लियोनेल कार्देनास ने 11-7, 11-6, 11-4 के अंतर से पराजित किया। आठवीं वरीयता प्राप्त रमित टंडन को ब्रिटेन के एड्रियन वॉलर ने कड़े मुकाबले में 6-11, 11-9, 11-8, 8-11, 11-7 से मात दी। वीर चौत्राणी को फ्रांस के दूसरे वरीय खिलाड़ी विक्टर क्रूइन ने 11-1, 11-8, 11-5 से हराया। इस तरह तीनों भारतीय खिलाड़ियों का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0