रायबरेली में युवक की हत्या पर खरगे और राहुल ने जारी किया संयुक्त बयान, घटना को बताया मानवता पर कलंक

07 Oct 2025 10:52:31
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। रायबरेली में एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या को कांग्रेस पार्टी ने संविधान, सामाजिक न्याय और मानवता की मूल भावना पर आघात बताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि रायबरेली की घटना देश के संवैधानिक ढांचे और लोकतांत्रिक आदर्शों के खिलाफ है। भारत का संविधान हर नागरिक को समानता, सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वे समाज के वंचित, कमजोर और उत्पीड़ित तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0