नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा सचिवालय ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार से सांसद खगेन मुर्मु पर हुए हमले के मामले में तीन दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगा कर सचिवालय काे भेजने को कहा है।
सूत्रों ने कहा कि घटना की गंभीरता और सांसद की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद यह कदम उठाया गया है।
सांसद खगेन मुर्मु पर 6 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के दुआर क्षेत्र में कुछ स्थानीय लोगों ने कथित रूप से हमला किया। उस समय वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा