नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स)। दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु नटाल प्रांत में ऊर्जा बदलाव पर 7-10 अक्टूबर तक जी-20 मंत्री स्तरीय बैठक होगी।बैठक में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल भारतीय प्रतिनिधित्व की अगुवाई करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी जी-20 अध्यक्षता के तहत आयोजित ये बैठक वैश्विक ऊर्जा भविष्य को आकार देने वाले प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ऊर्जा प्रमुखों को एक साथ लाएगी।
विद्युत मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बैठक में होने वाली चर्चाओं का उद्देश्य सस्ती, विश्वसनीय और दीर्घकालिक ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करना है, जो आर्थिक विकास और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस बैठक के दौरान मनोहर लाल एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के व्यापक दृष्टिकोण के साथ न्यायसंगत, किफायती और समावेशी ऊर्जा परिवर्तन प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोगात्मक वैश्विक प्रयासों के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।
गौरतलब है कि ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह (ईटीडब्ल्यूजी) और ऊर्जा परिवर्तन मंत्रिस्तरीय बैठक (ईटीएमएम) का आयोजन द कैपिटल होटल, जिम्बाली, डरबन में किया जाएगा। यह स्वच्छ, सुरक्षित और समतामूलक ऊर्जा प्रणालियों पर जी-20 एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर