नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी की अगुवाई में बैठकों की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि मतदाता सूची में बदलाव एक सामान्य प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि जब विपक्ष सरकार के काम-काज पर सवाल नहीं उठा पाता, तो नए मुद्दे गढ़ता है। जनता सब जानती है और एक बार फिर नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सिद्दीक़ी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम किया है। जनता एनडीए गठबंधन को का आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार में विकास हुआ है। वहां सड़कें, हवाई अड्डे बने हैं और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। पहले बिहार के लोग अन्य प्रदेशों में जाते थे। अब अपने ही राज्य में काम पा रहे हैं। सिद्दीक़ी ने कहा कि लालू यादव के शासन में बिहार में अपराध, अपहरण और भय का माहौल था, लेकिन अब शांति है। जनता यही चाहती है कि यह सुशासन आगे भी जारी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी