काठमांडू, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा को पद से हटाने के लिए उनके दोनों महासचिव ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। दोनों महासचिवों ने स्पष्ट किया कि पार्टी नेतृत्व के आग्रह के बावजूद अध्यक्ष देउवा पद नहीं छोड़ना चाह रहे हैं, इसलिए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाया जा रहा है।
नेपाली कांग्रेस महासचिव गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा ने पार्टी प्रतिनिधियों से 10 अक्टूबर तक पार्टी का एक विशेष अधिवेशन के लिए हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है। इन दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि बदली हुई परिस्थिति में पुराने ढंग से पार्टी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। पार्टी विधान के मुताबिक नेतृत्व परिवर्तन के लिए कम से कम 40 प्रतिशत महाधिवेशन प्रतिनिधि के द्वारा हस्ताक्षर करने का प्रावधान है।
हालांकि, पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कम से कम दो तिहाई प्रतिनिधियों के समर्थन की आवश्यकता होगी। नेपाली कांग्रेस के महाधिवेशन प्रतिनिधियों की संख्या 4 हजार के आसपास है। देउवा को पद से हटाने के लिए 3 हजार प्रतिनिधियों के समर्थन की आवश्यकता होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास