सिलाम्बरासन ने की नई फिल्म 'अरासन' की हुई घोषणा

07 Oct 2025 12:50:31
सिलाम्बरासन - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


फिल्म 'ठग लाइफ' में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले सिलाम्बरासन टीआर अब अपनी अगली फिल्म 'अरासन' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वेत्रिमारन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिलाम्बरासन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में उनका लुक काफी प्रभावशाली है, एक हाथ में कोयता और दूसरे हाथ में साइकिल का हैंडल पकड़े सिलाम्बरासन का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

पहले इस फिल्म को 'एसटीआर 49' के नाम से जाना जा रहा था और लंबे वक्त से इसी नाम को लेकर चर्चाएं थीं। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर से पर्दा हटा दिया है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट या प्रोमो की जानकारी सामने नहीं आई है। निर्देशक वेत्रिमारन ने बताया है कि 'अरासन' की कहानी उनकी पिछली फिल्म 'वडा चेन्नई' से जुड़ी होगी। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक्टर मणिकंदन कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।

सिलाम्बरासन टी आर को हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में अमर के किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी और अशोक सेल्वन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब 'अरासन' के साथ सिलाम्बरासन फिर से बड़े पर्दे पर एक एक्शन-पैक्ड रोल में लौटने के लिए तैयार हैं, और उनके फैंस इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0