निर्मला सीतारमण ने ‘गिफ्ट सिटी’ में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली शुरू की

07 Oct 2025 15:38:31
मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 को संबोधित करते निर्मला सीतारमण


मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 को संबोधित करते निर्मला सीतारमण


- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 4.31 लाख करोड़ रुपये की हुई बचत : सीतारमण

मुंबई, 07 अक्‍टूबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के इस्तेमाल से सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ रुपये की बचत की है।

केंद्रीय वित्त मंत्री महाराष्ट्र, मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के अवसर अपने संबोधन में यह बात क‍ही। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली गिफ्ट सिटी के भीतर वास्तविक समय के आधार पर विदेशी मुद्रा लेनदेन को पूरा करेगी। वर्तमान में गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा का निपटान करने में 36 से 54 घंटे लगते हैं। यह प्रणाली शुरू होने के साथ ही भारत हांगकांग, टोक्यो और मनीला की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो पहले से ही ऐसी निपटान प्रणालियों से लैस हैं।

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बैंकिंग, वित्त, फिनटेक, आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में देश की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को एक सेतु के रूप में काम करते रहना चाहिए। सीतारमण ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी को विश्वास को गहरा करना चाहिए, गोपनीयता की रक्षा करनी चाहिए और प्रत्येक नागरिक का उत्थान करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0