चीन में बर्फीले तूफान में फंसे 137 पर्वतारोही अबतक सुरक्षित निकाले गए, 01 की मौत, बचाव अभियान जारी

07 Oct 2025 17:15:31
137 ट्रेकर्स


बीजिंग, 7 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम चीन के किंगहाई प्रांत में माउंट एवरेस्ट की पूर्वी ढलान के आधार शिविर के पास शनिवार को अचानक आए भयंकर बर्फीले तूफान में फंसे 137 पर्वताराेहियाें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि इनमें से एक पर्वताराेही की मौत की खबर है।कई लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है।

समाचार पत्र ग्लाेबल टाइम्स के मुताबिक सोमवार तक क्षेत्र में फंसे कुल 137 पर्वताराेहियाें को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन हाइपोथर्मिया और आक्सीजन की कमी के कारण एक पर्वताराेही की मौत की खबर है।

रविवार को मेंयुआन काउंटी पुलिस को गांसू प्रांत के झांगये से ट्रेकिंग करके मेंयुआन के लाओहुगौ क्षेत्र में पहुंचे कई पर्वताराेहियों के बर्फीले तूफान में फंसने की सूचना मिली थी। इस क्षेत्र की औसत ऊंचाई 4,000 मीटर से अधिक है और कठिन परिस्थितियाें एवं तेजी से बदलने वाला मौसम यहां हमेशा खतरा पैदा करता है।

इस सूचना के बाद सार्वजनिक सुरक्षा विभाग, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों और स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। जिसमें किंगहाई के प्रशासकीय क्षेत्र हाइबेई प्रिफेक्चर ने 300 से अधिक कर्मियों की तैनाती के साथ दो मध्यम आकार के ड्रोन का उपयोग भी किया गया।

खबराें के मुताबिक इस जोखिम भरे क्षेत्र में अभी भी 200 से अधिक पर्वताराेही फंसे हुए हैं।राहत की बात है कि इन पर्वतारोहियों से संपर्क स्थापित हो चुका है और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों ने आश्वास्त किया है कि सभी फंसे हुए लोगों को जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा।

गाैरतलब है कि माउंट एवरेस्ट काे चीन में माउंट जोमोलंगमा नाम से जाना जाता है। शनिवार को इसकी पूर्वी ढलान पर तेज बर्फीली आंधी ने कहर बरपाया। यहां सामान्य दृश्यता एक मीटर से भी कम रह गई और मुख्य ट्रेकिंग मार्ग पर भारी बर्फबारी हुई। क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें बर्फ और हिमखंडों से ढंक गईं जिससे वाहनों का आवागमन असंभव हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0