चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी वाई पूरन कुमार ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर कई अफसरों के साथ मौके पर पहुंचीं। वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार आईएएस ऑफिसर हैं।एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या की है, लेकिन इस बारे में अभी हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वाई पूरन ने खुद को गोली मार ली। इसके बाद कोठी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने ही पुलिस को फोन करके गोली चलने की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कंवरदीप कौर व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। वर्ष 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन को सरकार ने 29 सितंबर को ही रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तबादला किया था। वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे।वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 116 में रहते थे। इस कोठी में तीन फ्लोर हैं। तीनों फ्लोर पर अलग-अलग परिवार रहते हैं। पूरन कुमार ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। तीनों परिवारों ने मिलकर एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी से गार्ड रखे हुए थे।उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार आईएएस ऑफिसर हैं। वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं। वह कल शाम को स्वदेश लौटेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा