देश को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाए रखने के लिए रिलायंस जियो तत्पर : आकाश अंबानी

08 Oct 2025 15:12:01
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में मीडिया से बात करते अकाश अंबानी


नई दिल्‍ली, 08 अक्‍टूबर (हि.स)। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं। आज हमने सेमीकंडक्टर से लेकर धोखाधड़ी प्रबंधन तक पूरी वैल्यू चेन देखी और हम भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं।

रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी 2025) के 9वें संस्करण पर अपने संबोधन में यह बात कही। आकाश अंबानी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों की पूरी मूल्य श्रृंखला सेमीकंडक्टर से लेकर धोखाधड़ी प्रबंधन समाधानों और आगामी 6-जी तक भारत की प्रगति को रेखांकित करती है। उनकी कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रहे। आज आईएमसी के लिए एक शानदार क्षण है और एक देश के रूप में हम आगे बढ़ते हुए जो हासिल कर पाए हैं, वह भी एक उपलब्धि है। हम आज के स्टार्टअप्स को मूल्य श्रृंखला में नवाचार करते हुए देख पाए।

प्रधानमंत्री मोदी के 25 साल के शासन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए एक क्रांतिकारी युग रहा है और हम उनके जैसा नेतृत्व पाकर भाग्यशाली हैं। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले 25 वर्षों से भारत को वैश्विक मानचित्र पर लाने की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा नेता मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0