अरबाज खान की गोद में दिखी बेटी, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं शूरा खान

08 Oct 2025 18:16:01
अरबाज खान, शूरा खान - फोटो सोर्स


सलमान खान के घर में इस समय खुशियों का माहौल है। परिवार में नन्हीं परी के आने से सबके चेहरे खिल उठे हैं। अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान हाल ही में माता-पिता बने हैं। बेटी के जन्म के बाद अब शूरा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं। इस दौरान अरबाज का अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अरबाज खान अस्पताल से बाहर निकलते दिख रहे हैं, जहां वे अपनी नन्ही बेटी को बड़ी ही सावधानी से गोद में थामे नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान लिए अरबाज पैपराजी का अभिवादन करते हैं और फिर परिवार संग कार में बैठकर घर रवाना हो जाते हैं। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अरबाज, शूरा और उनकी बेटी गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचते दिखाई देते हैं।

जानकारी के मुताबिक, शूरा खान को 4 अक्टूबर को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। नन्हीं राजकुमारी के जन्म के बाद सलमान खान, सलमा खान और हेलेन सहित परिवार के कई सदस्य अस्पताल पहुंचे और नए माता-पिता को बधाई दी। बता दें कि यह अरबाज खान की दूसरी शादी है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से इसी साल शादी की थी। इससे पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान खान है। बेटी के आगमन के साथ खान परिवार में एक बार फिर खुशियों की बहार लौट आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0