मेडिकल बिल घोटालाः सीबीआई ने डब्ल्यूसीएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और निजी केमिस्ट को नागपुर से किया गिरफ्तार

08 Oct 2025 19:06:01
सीबीआई


नागपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां के कोल एस्टेट, सिविल लाइंस स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की डिस्पेंसरी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पृथ्वी कृष्ण पट्टा और प्राइवेट मेडिकल स्टोर के मालिक कमलेश एन. लालवानी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर मेडिकल बिलिंग में धोखाधड़ी की।

एफआईआर के मुताबिक डॉ. पट्टा ने फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तैयार किए, जिनमें महंगी दवाओं को बिना मरीजों की जानकारी के जोड़ा गया। इसके बाद कमलेश लालवानी ने इन प्रिस्क्रिप्शनों का इस्तेमाल कर बढ़े हुए बिल बनाए और डब्ल्यूसीएल से भुगतान प्राप्त किया।

दोनों ने मिलकर डब्ल्यूसीएल की सरकारी राशि का गबन किया। सीबीआई ने इस मामले की तहकीकात के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है। जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि इस जांच से डब्ल्यूसीएल से जुड़ी मेडिकल सेवाओं में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0