मुंबई में सीजीएसटी अधीक्षक और निरीक्षक 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

08 Oct 2025 17:07:01
सीबीआई


मुंबई, 8 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक विक्रम और निरीक्षक लव कुमार चित्तौरिया को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये रिश्वत एक निजी कपड़ा कंपनी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में मदद करने के बदले मांगी गई थी।

सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता की कंपनी ने 24 सितंबर को ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। तीन अक्टूबर को निरीक्षण के दौरान सीजीएसटी के निरीक्षक ने कंपनी से कहा कि बिना रिश्वत दिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा। उसने 25 हजार रुपये की मांग की और कहा कि यह राशि उसके और उसके वरिष्ठ अधिकारी के लिए है।

शिकायत मिलने पर सीबीआई ने 7 अक्टूबर को मामला दर्ज किया और जाल बिछाया। उसी दिन पश्चिम मुंबई स्थित केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। उनके ठिकानों पर तलाशी भी ली गई है। सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0