पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने खुद को निर्दोष बताया, ट्रंप के दबाव में दर्ज हुए मामले में पेशी

08 Oct 2025 21:09:01

अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया), 08 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने बुधवार को झूठे बयान देने और कांग्रेस जांच में बाधा डालने के आरोपों में अदालत में खुद को निर्दोष (Not Guilty) बताया। यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में दायर किया गया बताया जा रहा है और इसे ट्रंप प्रशासन द्वारा उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पहली बड़ी कानूनी कार्रवाई माना जा रहा है।

यह आरोपपत्र ट्रंप की पूर्व निजी वकील लिंडसे हैलिगन द्वारा तैयार किया गया, जिन्हें पिछले महीने वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की यू.एस. अटॉर्नी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती कोमी के खिलाफ कार्रवाई में हिचक दिखाने पर पद से हटा दिया था।

आरोपों के अनुसार, कोमी ने 2020 में एक सुनवाई के दौरान एक रिपब्लिकन सीनेटर से झूठा बयान दिया था कि उन्होंने किसी भी एफबीआई अधिकारी को मीडिया में अज्ञात स्रोत के रूप में जानकारी देने की अनुमति नहीं दी। अभियोगपत्र में कहा गया है कि उन्होंने एक एफबीआई कर्मचारी को एक संघीय जांच से संबंधित जानकारी साझा करने की अनुमति दी थी, यह जांच संभवतः 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी थी।

कोमी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए न्यायिक परीक्षण (ट्रायल) की मांग की है। ट्रंप लंबे समय से अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल भेजने की धमकी देते रहे हैं, लेकिन कोमी के खिलाफ यह पहली बार है जब किसी ग्रैंड ज्यूरी ने औपचारिक आरोपपत्र जारी किया है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2017 में कोमी को बर्खास्त किया था, जब वे एफबीआई में ट्रंप के चुनाव अभियान और रूस के बीच संबंधों की जांच का नेतृत्व कर रहे थे। यह मामला बाद में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में बदल गया, जिसने निष्कर्ष निकाला कि आपराधिक साजिश के पर्याप्त सबूत नहीं मिले।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0