जडेजा और सिराज ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग

08 Oct 2025 14:06:01
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद जडेजा को बड़ा फायदा हुआ है।

भारत की एकमात्र पारी में 104 नाबाद रन बनाने वाले जडेजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाकर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके करियर में यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 29वीं थी। जडेजा अब 644 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं। वहीं, दूसरी पारी में चार विकेट झटकने से उन्होंने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी शीर्ष पर अपनी बढ़त को 125 अंकों तक मजबूत कर लिया है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड दौरे के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए चार विकेट (4/40) और तीन विकेट (3/31) झटके। इसके दम पर वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं और 700 रेटिंग अंकों के पार पहुंच गए हैं।

इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल और ध्रुव जुरेल को भी रैंकिंग में बढ़त मिली है। दोनों ने शतक जड़े थे — राहुल चार स्थान ऊपर उठकर 35वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जुरेल 20 स्थान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव को दो किफायती विकेटों का इनाम मिला है और वे सात स्थान ऊपर बढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में कोई खास प्रदर्शन नहीं हुआ। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और न ही कोई गेंदबाज दो से अधिक विकेट ले पाया।

टी20 रैंकिंग में भी बदलाव

आईसीसी पुरुष टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने फरवरी 2024 के बाद पहली बार टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में पहले मैच में 85 रन और तीसरे मैच में नाबाद 103 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के टिम रॉबिन्सन ने पहले मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेली और 58 स्थानों की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यूएई में खेले गए टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया। बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन ने तीसरे मैच में नाबाद 64 रन बनाए और पहली बार टॉप-20 बल्लेबाजों में जगह बनाई। तंजीद हसन 43वें से 37वें और परवेज हुसैन 71वें से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने पहले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए (4/18 और 2/29) गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जो जून पिछले साल के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ पोजीशन है। उनके साथी नूर अहमद आठ स्थान की छलांग लगाकर 17वें और मुजीब उर रहमान छह स्थान बढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बांग्लादेश के गेंदबाजों में तंजीम हसन साकिब नौ स्थान चढ़कर 33वें, शोरफुल इस्लाम 21 स्थान चढ़कर संयुक्त 49वें, और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ नासुम अहमद 131वें से 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0