पीकेएल-12 : तेलुगू टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत, मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 से हराया

08 Oct 2025 22:48:02
पीकेएल-12 : तेलुगू टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत


चेन्नई, 08 अक्टूबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में तेलुगू टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टाइटंस ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 के एकतरफा अंतर से पराजित किया। यह जहां टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत रही, वहीं स्टीलर्स को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी।

टाइटंस के स्टार रेडर भरत ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 अंक जुटाए, जिनमें 4 डिफेंस पॉइंट्स भी शामिल थे। विजय मलिक ने टीम के लिए 8 अंक का योगदान दिया। हरियाणा की ओर से कप्तान जयदीप, जो अपना 100वां मैच खेल रहे थे, ने 4 टैकल पॉइंट्स, जबकि मयंक ने 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए।

टाइटंस ने शुरुआती मिनटों में ही आक्रामक शुरुआत की और 10-2 की बढ़त के साथ हरियाणा को जल्दी ही ऑलआउट कर दिया। हरियाणा के डिफेंस ने बीच में वापसी की कोशिश करते हुए सुपर टैकल से अंक बटोरे, लेकिन भरत के लगातार मल्टीपॉइंट रेड्स ने मैच का रुख पूरी तरह टाइटंस की ओर मोड़ दिया।

पहले हाफ के अंत तक टाइटंस 26-16 से आगे थे। दूसरे हाफ में भी उनका दबदबा कायम रहा। भरत ने सुपर-10 पूरा करने के बाद एक और ऑलआउट लेकर टीम की लीड को 37-20 कर दिया। हरियाणा ने अंत में बेंच खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन स्कोर का अंतर इतना बड़ा था कि वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची।

अंततः तेलुगू टाइटंस ने शानदार टीमवर्क और दमदार डिफेंस की बदौलत मुकाबला 46-29 से जीत लिया। इस जीत के साथ टाइटंस ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान की ओर एक और कदम बढ़ा दिया, जबकि मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका लगा है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0