प्रधानमंत्री ने भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर का स्वागत किया

08 Oct 2025 14:52:01
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत


नई दिल्‍ली, 08 अक्‍टूबर (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत की यात्रा पर मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी भारत यात्रा को ऐतिहासिक बताया। स्टार्मर ब्रिटेन से अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा, ‘ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की अपनी पहली ऐतिहासिक यात्रा पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत है। एक मज़बूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल की हमारी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार है।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। वह आज सुबह वह मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। दोपहर लगभग 1:40 बजे दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 2:45 बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के छठे संस्करण में शामिल होंगे। वे फेस्ट में मुख्य संबोधन भी देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0