राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता प्रो. नरहरि का निधन

08 Oct 2025 09:48:31
Narahari


बेंगलुरु (कर्नाटक), 08 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. के. नरहरि (93) का आज सुबह निधन हो गया। उम्रजनित बीमारियों से जूझ रहे प्रो. नरहरि ने सुबह करीब 4ः30 बजे यहां अपने घर पर अंतिम सांस ली।

प्रो. नरहरि ने कई दशकों तक संघ परिवार के विभिन्न संगठनों में प्रमुख भूमिका निभाई। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अखिल भारतीय महासंघ के अध्यक्ष और द माइथिक सोसाइटी के अध्यक्ष रहे। उन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और जेल गए। संघ परिवार और भाजपा के अनेक नेताओं ने प्रो. नरहरि के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0